MS Dhoni seen preparing for IPL 2020 at Chepauk before Retirement announcement | Oneindia Sports

2020-08-16 254

MS Dhoni seen preparing for IPL 2020 at Chepauk before Retirement announcement. On 15 August everyone was happy to know that now MS Dhoni has joined the training camp of CSK. That is Mahi will once again be seen in action. But then in the evening, Mahi surprised everyone by suddenly announcing his retirement from international cricket.

15 अगस्त पर हर कोई ये जानकर खुश हो रहा था की अब एमएस धोनी सीएसके के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ चुके हैं। यानी अब माही एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे। लेकिन फिर शाम में माही ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया। लेकिन इतने बड़े ऐलान से पहले माही ने चेपॉक पर सीएसके के ट्रेनिंग कैंप में प्रैक्टिस की। अब माही की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

#MSDhoni #MSDhoniRetirement #IPL2020